Saturday, May 23, 2020

बढ़ेगी मुल्क की रफ्तार कब तक

बढ़ेगी मुल्क़ की रफ़्तार कब तक
उठेगी मखमली दीवार कब तक
ग़रीबी कब से रोज़े रख रही है
करेंगे क्यूँ मियाँ इफ़्तार कब तक
सबको यूसुफ़ बना कर छोड़ डाला
चलेंगे इस तरह बाज़ार कब तक
वो थाली, फूल, दीये ठीक है सब
दवा दरपन का पर दीदार कब तक
नहीं बाली, फ़क़त मजदूर हैं हम
करेंगे आप छिप कर वार कब तक
हम तो मिट्टी से कटते जा रहे हैं
रहेगी शायरी में धार कब तक

No comments:

Post a Comment

सांवली लड़कियां

क्या तुमने देखा है  उषाकाल के आकाश को? क्या खेतो में पानी पटाने पर मिट्टी का रंग देखा है? शतरंज की मुहरें भी बराबरी का हक़ पा जाती हैं  जम्बू...